जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस पर 32 शिकायतों में से केवल छह का मौके पर निपटारा किया गया। अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने बाजार क्षेत्र में स्ट्रीट और हाईमास्ट लाइट नहीं होने की शिकायत की। कहा कि रात्रि में चलना मुश्किल होता है। चोरी और झपटामारी की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। व्यापारियों ने जगह-जगह सीवर के मेनहोल खुले होने की शिकायत भी उठाई।
जिलाधिकारी ने ऊर्जा निगम और नगर निगम के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। गौरादेवी योजना में आवेदन करने वाली युवतियों ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदनों की जांच कर योजना का लाभ पात्रों को दिलाने के निर्देश दिए।
पथरी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसएसपी योगेंद्र कुमार, सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार, एसडीएम पूरण सिंह राणा, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, सीओ सिटी अभय सिंह, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. योगेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
More Stories
जूस कंट्री के पास स्थित शराब के ठेके को हटाने के लिए आंदोलनरत महिलाओं की समस्या पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाई
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्टर सभागार में बैठक की