हाईकोर्ट ने गुरुवार को ग्राम नेहन्दपुर तहसील लक्सर जिला हरिद्वार में बाणगंगा व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ ने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देश दिए हैं कि मौके का मुआयना करें और उसकी रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर कोर्ट में पेश करें।खंडपीठ ने गुरुकृपा ट्रेडर्स को भी नोटिस जारी किया है।
नेहन्दपुर लक्सर जिला हरिद्वार निवासी सोनू कुमार ने जनहित याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि गुरुकृपा ट्रेडर्स को सरकार ने तालाब बनाने के लिए जून 2021 में पट्टा स्वीकृत किया था। जिसकी आड़ में विपक्षी द्वारा बाणगंगा व ग्राम सभा की 10 एकड़ भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है। इसे स्टोन क्रशरों को बेचा जा रहा है। अभी तक इनके द्वारा तालाब की खुदाई भी पूरी नहीं की गई। जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई तो विपक्षी द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस अवैध खनन पर रोक लगाई जाए। इनके खिलाफ अवैध खनन करने का मुकदमा दर्ज किया जाए। गुरुवार को सुनवाई में हाईकोर्ट ने डीएम हरिद्वार को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।
More Stories
23 मार्च को ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर की तैयारी का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया
जुर्स कंट्री में नवनिर्मित श्री दिगंबर जैन मंदिर में शोभायात्रा निकाली गई
हरकी पैड़ी एक बार फिर भारतीय संस्कृति के अद्वितीय वैभव की साक्षी बनी