लक्सर में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी निगाह रहेगी। अधिकारी हरिद्वार कंट्रोल रूम से पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन निगरानी करेंगे। इसके लिए लक्सर के 37 मतदेय स्थलों पर बने 55 पोलिंग बूथ पर कैमरे लगाकर इन्हें इंटरनेट से जोड़ा गया है।
सभी विधानसभा सीटों पर मतदान के दिन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस और प्रशासन कड़ी मशक्कत कर रहा है। लक्सर सीट पर इस बार कुल 72 मतदेय स्थलों पर 123 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर प्रशासन की खास निगाह रहेगी। इनमें भी कुल 36 मतदेय स्थलों पर बनाए गए 55 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ की ऑनलाइन निगरानी भी होगी। इन बूथों पर प्रशासन ने वेब कैमरे लगाने के साथ ही इन्हें इंटरनेट से जोड़ दिया है।
एसडीएम एवं एआरओ वैभव गुप्ता ने बताया कि पिछले विस चुनाव में 72 मतदेय स्थलों पर 123 मतदान केंद्र बने थे। इस बार भी वही व्यव्स्था रखी गई है। मतदान के लिए सार तैयारी हो चुकी है।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया