हरिद्वार- तेज रफ्तार प्रदेश की बड़ी समस्या बन गई है आए दिन दुर्घटनाओं के लिए तेज रफ्तार कारण बनता रहा है। कलियर-रुड़की मार्ग पर मेहवड़ पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़त में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल में मौत हुई। एक युवक गंभीर घायल है।कलियर-रुड़की मार्ग पर मेहवड़ पुल के पास देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोग पहुंच गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम दीपक निवासी शक्ति विहार रुड़की बताया गया है। जबकि अन्य दो युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अस्पताल लाए गए एक युवक अन्य युवक को भी डॉक्टरों ने मृत बताया। उसकी पहचान नहीं हो पाई। तीसरे युवक की हालत भी गंभीर बतायी गई है।एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि दो बाइकों की आमने सामने की भिड़त में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत की सूचना है। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन