हरिद्वार: जिलाधिकारी के आदेश पर एक बार फिर नगर निगम हरिद्वार ने अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर को मैदान में उतार दिया है. गुरुवार को शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहले दिन रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में मेला जमीन पर किए गए तमाम अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. साथ ही हरिद्वार में स्थित अन्य सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त करने की चेतावनी जारी की गई है.
हरिद्वार में कम से कम महीने में दो बार बड़े मेलों का आयोजन होता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचते हैं. इन्हीं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्थाओं के लिए सरकारी जमीनों को खाली छोड़ा गया है. कई महत्वपूर्ण स्थानों पर इन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर दुकानें एवं झुग्गी झोपड़ी बना दी जाती हैं. जिससे मेलों के समय काफी दिक्कतें पेश आती हैं. इसी को देखते हुए एक बार फिर हरिद्वार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण का काम शुरू किया.गुरुवार को इन इलाकों में जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. जिसके बाद इस इलाके में अवैध रूप से लगाई गई दुकानों एवं झुग्गी झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया. निगम की इस कार्रवाई से अन्य इलाकों में अतिक्रमण करने वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है. कई जगह अवैध अतिक्रमण करने वालों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन सख्ती के चलते कोई कुछ नहीं कर पाया.बता दें कि पिछले कई दिनों से निगम न केवल जगह-जगह जाकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दे रहा था, साथ ही सरकारी भूमि पर जगह-जगह नोटिस भी चस्पा कर रहा था. जिससे लोग स्वयं ही अतिक्रमण को हटा दें. आज सुबह तक भी अधिकतर जगहों पर अतिक्रमण जस का तस बना रहा. जिसके बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे