देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्ती करनी शुरू कर दी गई है। सरकार ने कोविड लोडेड 12 राज्यों से आने वाले यात्रियों से उत्तराखंड आने के दौरान अपने साथ कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है। यह रिपोर्ट उत्तराखंड आने से पहले के 72 घंटे से अधिक अवधि की नहीं होनी चाहिए। यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू हो जाएगी।
सरकार की एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य में आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बार्डर चेकपोस्ट पर कोरोना की रेंडम जांच की जाएगी। सभी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का अनुपालन करना होगा।
इन राज्यों से आने वालों को लानी होगी निगेटिव रिपोर्ट:
- महाराष्ट्र,
- केरल,
- पंजाब,
- कर्नाटक,
- छत्तीसगढ़,
- मध्य प्रदेश,
- तमिलनाडु,
- गुजरात,
- हरियाणा,
- उत्तरप्रदेश,
- दिल्ली,
- छत्तीसगढ़।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन