नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक बहादराबाद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने खेलड़ी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा कर 3 से 6 वर्ष के बच्चों से मुलाकात की और करीब 34 मिनट तक बच्चों के साथ संवाद किया।इस दौरान बच्चों ने विभिन्न कविताओं का अभिनय प्रस्तुत किया, जिससे वे प्रसन्न हुए और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आंगनबाड़ी केंद्र में 3 महिलाओं की गोद भराई की रस्म और 5 बच्चों का अन्न प्राशन संस्कार भी आयोजित किया गया। सुमन बेरी ने 3 से 6 साल तक के बच्चों की शिक्षा, पोषण, देखभाल, और टेक होम राशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।इसके बाद, उन्होंने पुलिस स्टेशन बहादराबाद के पास निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रगति, प्रसव पूर्व देखभाल, बच्चों के टीकाकरण, मातृ-शिशु मृत्युदर, संस्थागत प्रसव, और स्वास्थ्य सुधार में पंचायतों की भूमिका जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक एन एंड कोर्ड की बैठक संपन्न
मशहूर गायक व लेखक ने हरिद्वार में नीलेश्वर महादेव का अभिषेक किया
भेल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा आरोग्य जीवनसाथी अभियान की शुरुआत की गई