हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण रोकने और शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए नई शुरुआत की गई है। प्राधिकरण के द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे खाली पड़े स्थानों पर पार्किंग, बास्केटबॉल और बैडमिंटन के मैदान बनाने की योजना बनाई है।खेलों को लेकर प्राधिकरण की इस पहल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कल देहरादून में खेल महाकुंभ का उदघाटन करते समय इस बात की चर्चा की।
बुधवार को हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने शंकराचार्य चौक पर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में फ्लाई ओवर के नीचे खाली पड़े स्थानों पर पार्किंग और खेल के मैदान डेवलप किए जा रहे हैं। पहले चरण में शंकराचार्य चौक पर फ्लाई ओवर के नीचे ही बैडमिंटन, बास्केटबॉल और पार्किंग बनाई जा रही है।इसके बाद उत्तरी हरिद्वार में भी ऐसे ही पार्क और खेल के मैदान बनाए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस योजना से फ्लाई ओवर के नीचे होने वाले अतिक्रमण पर रोक लगेगी और शहर के बच्चों को स्वच्छ वातावरण में खेलने का मौका भी मिलेगा।
More Stories
हरिद्वार में नाबालिक हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म करने वाले कोच की सेवाएं समाप्त
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
जनपद को नशा मुक्त बनाने के प्रयास में पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया