हरिद्वार, 23 जनवरी। कनखल स्थित नेत्रधाम आई फाउंडेशन एवं चाईल्ड केयर क्लीनिक का शुभारंभ देव संस्कृति विवि के प्रति कुलपति डा.चिन्मय पांडे, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने फीता काटकर किया। इस दौरान डा.अभिषेक गोयल, डा.नमिता अग्रवाल ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया। डाचिन्मय पंड्या व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा।रोगियों को एक ही छत के नीचे नेत्र रोग व बाल रोग का उपचार मिल सकेगा।
समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि आज के भागदौड़ वाले जीवन में छोटी उम्र से ही अधिकाश बच्चों में नेत्र रोगों की शिकायते देखने को मिल रही हैं। समय रहते नेत्रों का सही उपचार मिलना चाहिए। नेत्रधाम में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सही उपचार मिल सकेगा। अब रोगियों को देहरादून व रूड़की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। डा.सौरभ गोयल ने बताया कि अस्पताल में मुख्यरूप से मोतियाबिंद, रेटिना संबंधी रोगों का उपचार अत्याधुनिक मशीनों से किया जाएगा। इसके अलावा डा.नमिता अग्रवाल बाल रोगों का उपचार प्रदान करेंगी। इस अवसर पर शिवम बंधु गुप्ता, प्रदीप बंसल, राजीव गुप्ता, पार्षद सुनील अग्रवाल गुड्डु, कमल अग्रवाल आदि ने अस्पताल का शुभारंभ होने पर हर्ष जताया।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया