भारत की भूमि वीर महापुरुषों की जननी: मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल

भारत की भूमि वीरों एवं महापुरुषों की जननी है। यहां की संस्कृति और मान्यताओं में देशप्रेम सर्वोपरि है। यह बात कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कही।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तराखंड की ओर से आयोजित क्षत्रिय गौरव महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।राजपूत पंचायत धर्मशाला के महाराणा प्रताप सभागार आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज देश में अग्रणी स्थान रखता है। इसके वीर सपूतों का इतिहास में अमूल्य योगदान है, जिसे भुलाकर समृद्ध भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि सामाजिक मूल्यों में गिरावट आई है। लेकिन देशभक्ति एवं प्रेम ने युवाओं के दिल दिमाग पर गहरा असर किया है। युवा देश प्रेम के साथ मजबूती से जुड़ा है। पूर्व प्राचार्य रोहिताश्व कुंवंर ने वीर रस की कविताओं से युवा पीढ़ी को रोमांचित कर इतिहास की घटनाओं से परिचित कराया।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान को अंतिम चक्रवर्ती सम्राट रहने का गौरव मिला। प्रदेश महामंत्री डा. शिवकुमार चौहान ने चंदरबरदाई की पंक्तियां सुनाई।
इस मौके पर अखिल विश्व क्षत्रिय महासभा मुंबई के अध्यक्ष उम्मेद सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, ओपी चौहान, कर्नल अवनीश प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, राकेश कुमार सिंह, गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुल सचिव प्रोॅ सुनील कुमार, नंदलाल राणा, सोम चौहान, बलवंत सिंह चौहान, सत्यपाल सिंह पुंडीर, प्रेमसिंह राणा, महेंद्र सिंह नेगी, योगेंद्रपाल सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
इंटर की टॉपर दीया को किया सम्मानित
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक आदेश चौहान ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इंटर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने छात्रा दीया राजपूत को उत्कृष्ट सम्मान, प्रशस्तिपत्र एवं मेडल से सम्मानित किया। करुणा चौहान और गीता नेगी के सानिध्य में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया। विधायक आदेश चौहान ने बालिकाओं को नकद पुरस्कार दिया।

About Author