हरिद्वार। हरिद्वार पहुंचे प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के परिवारों को सरकार द्वारा बेटल केजुअल्टी में 35 लाख और फिजिकल केजुअल्टी में 25 लाख का आर्थिक सहयोग देगी।
देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के 12वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि अब तक शहीदों के परिजनों को 10 लाख की धनराशि दिये जाने का प्रावधान था, जो अब बढ़कर क्रमशः 35 एवं 25 लाख होगा। जिसे मुख्यमंत्री की स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के पूर्व सैनिकों की हरसंभव सहायता कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार भी पूर्व सैनिकों के कल्याण से के संबंध में कई योजनाएं चला रही हैं। मंत्री ने कहा कि मैं आज जो भी हॅू, उसके पीछे मेरी सैन्य पृष्ठभूमि का बहुत अधिक सहयोग है।
संत समाज की ओर से महंत रघुवीर दास महाराज और महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ। नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ वीर नारियों एवं वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर दिनेश चंद्र सकलानी ने सभी अतिथियों एवं पूर्व सैनिकों का स्वागत किया और समिति के बारे में सभी को अवगत कराया। समिति के महासचिव ऋतुराज चौहान द्वारा समिति द्वारा किए जा रहे समाज सामाजिक कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण