देहरादून। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए 16 और 17 सितंबर को भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए सभी जनपदों में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है तथा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 16 और 17 सितंबर को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
जिसके चलते कई जिलों में विद्यालयों की छुट्टी घोषित कर दी गई है इसके अलावा राज्य के देहरादून टिहरी रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।मौसम विज्ञान केंद्र के भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद हरिद्वार में गंगा का जल स्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ चौकी सहित सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन नूपुर वर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15, 16 और 17 सितंबर को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। गढ़वाल में बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ सकता है।
More Stories
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्टर सभागार में बैठक की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरवरी में बेहतर कार्य करने पर 38 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया