हरिद्वार जिले के जगजीतपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में इस साल एमबीबीएस कोर्स शुरू होने की संभावना कम दिख रही है। मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, नर्सिंग व अन्य स्टाफ की तैनाती नहीं की गई है।साथ ही मेडिकल उपकरण की भी सुविधा नहीं है. राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा है। केंद्र सरकार मेडिकल कॉलेज योजना के तहत प्रत्येक जिले में हरिद्वार, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार ने निर्माण के आधार पर मेडिकल कॉलेज शुरू करने का लक्ष्य रखा है. जिसमें इस वर्ष से हरिद्वार राजकीय मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स चलाया जाना है।
More Stories
हरिद्वार में कल बी.सी. ज्वेलर्स लॉन्ज का भव्य शुभारंभ
हरिद्वार में महाशिवरात्रि से पहले फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग और सपोर्ट जोन शुरू हो जायेगा
महाकुंभ में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा