हरिद्वार। नवरात्र में कुट्टू का आटा खाने से कई परिवारों के लोग बीमार हो गए। फ़ूड प्वाइजनिंग होने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव कांगड़ी समेत कई अन्य क्षेत्रों में कुट्टू का आटा खाने से कई परिवारों के लोग बीमार हो गया। अचानक से सभी की हालत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें कुछ को जिला अस्पताल तो कुछ को श्यामपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि शाम तक मरीजों की संख्या और बढ़ेगी।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित व्यक्तियों का हालचाल जाना। घटना पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे सुबह जानकारी मिली कि शनिवार को नवरात्र के पहले दिन लोगों ने कुट्टू से बनी पूड़ियाँ या पकौड़ी खाई है। उसके बाद कई लोगों की तबीयत खराब हो गई है। सूचना के बाद बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जिला अस्पताल में 37 और मेला अस्पताल में 35 बीमार लोगों को भर्ती कराया गया है इसके अलावा अन्य कई अस्पतालों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि जो बड़े डिस्ट्रीब्यूटर है उनके यहां सैंपल लेने के निर्देश दे दिए गए हैं, इसके अलावा हर साल इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं सैंपलिंग के बाद अगर किसी की भी मिलीभगत साबित होती है तो उनके खिलाफ इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है, साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण