उत्तराखंड दौरे पर आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट पर डोर- टू- डोर जन संपर्क किया।इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के लिए वोट मांगे। उत्तराखंड की ब्रह्मकमल टोपी पहने शिवराज सिंह चौहान ने वाहन से भी समर्थकों के साथ प्रचार किया।
इस दौरान उन्होंने कहा मेरे उत्तराखंड के भाई-बहनों, भांजे-भांजियों आपकी आत्मीयता और स्नेह के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपने पारंपरिक टोपी पहनाकर और पुष्प वर्षा कर जो प्रेम और विश्वास जताया है। आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। इससे पहले उन्होंने हरिद्वार के ग्रामीण विधानसभा में आयोजित जनसभा में भी संबोधित किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्हें सब मजाक में लेते हैं। देश में दो शो चल रहे हैं, पहला टीवी पर कॉमेडी विद कपिल शर्मा और दूसरा मोबाइल पर कॉमेडी विद राहुल गांधी।
More Stories
तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने हरिद्वार में फरियादियों की समस्याएं सुनी
खराब मौसम के चलते स्कूटी सवार दो बहनों पर पेड गिरा
सिटी मजिस्ट्रेट ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापेमारी की