किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के संचालक रोशनलाल ने धांधली और मनमानी को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार पर गंभीर आरोप लगाए।रोशनलाल ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के कुछ सदस्यों ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर एकेडमी खोली हुई है।
उन्होंने कहा कि वे अपनी एकेडमी को फायदा पहुंचाने के लिए एसोसिएशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जैसे कि ट्रायल में बच्चों का सलेक्शन या इन्टर डिस्ट्रिक्ट टीम सलेक्ट करनी हो, सभी में ये लोग अपने बच्चों को किसी न किसी बहाने जगह देकर अन्य टेलेण्टेड बच्चों से भेदभाव करते हुए उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड को भी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने इस सबके लिए हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बर्थवाल को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट लीग में दूसरी एकेडमी के बच्चों के अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद एसोसिएशन के सदस्य अपनी एकेडमी के बच्चों को प्राथमिकता देने की साजिश रचते हैं। उन्होंने बताया कि जब से लीग अथवा टूर्नामेंट का रिकार्ड क्रिक हीरोस एप पर आना शुरू हुआ है, तब से थोड़ा बहुत धांधलियों पर अंकुश लगा है, लेकिन फिर भी कुछ न कुछ तिकड़म लगाकर ये लोग अपनी एकेडमी के बच्चों को अब भी प्राथमिकता देते हैं।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन