कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चारधाम यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य (RT PCR )होगा. क्योंकि, किसी की जान से ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है.
मंत्री जोशी ने कहा कि पहाड़ी उत्पादों के तैयार होने वाले व्यंजनों को भी चारधाम यात्रियों को परोसा जाएगा. जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. मसूरी में अत्यधिक वाहनों का दबाव है, ऐसे में पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ रही है. जिसको लेकर जल्द जीरो पॉइंट में 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग का निर्माण किया जाना है. वहीं, दो नई पार्किंग मसूरी में शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मसूरी के आसपास के क्षेत्रों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण