देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 2,071 मामले सामने आए हैं, जबकि 95 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 27 मौतें पहले हुई जिनकी समय पर कंट्रोल रूम को जानकारी नहीं दी गई, ये पहली बार नहीं बल्कि पिछले 8 दिन से लगातार ये सिलसिला जारी है, जब समय पर रिपोर्ट कंट्रोल रूम को नहीं दी जा रही है।
वहीं आज 7,051 मरीज ठीक भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 49,579 हो गई है।
आज अल्मोड़ा ज़िले से 82, बागेश्वर ज़िले से 32, चमोली ज़िले से 175, चम्पावत ज़िले से 42, देहरादून ज़िले से 423, हरिद्वार ज़िले से 264, नैनीताल ज़िले से 223, पौड़ी ज़िले से 164, पिथौरागढ़ ज़िले से 64, रुद्रप्रयाग ज़िले से 114, टिहरी ज़िले से 48, उधमसिंह नगर ज़िले से 355 व उत्तरकाशी ज़िले से 85 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
More Stories
तेज रफ्तार कार ने 6 की मौके पर ही जान ली
देवउठनी एकादशी पर हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
हरकी पौड़ी पर आयोजित गंगा दीपोत्सव में मुस्लिम विधायकों को बुलाने पर हंगामा