हरिद्वार में वीकेंड पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। धर्मनगरी के बाजारों में भी अच्छी-खासी भीड़ रही।रविवार को वाहनों का दबाव बढ़ने के चलते जाम की स्थिति भी कई बार देखने को मिली।
हरकी पैड़ी गंगा घाट के आसपास का बाजार पूरी तरह यात्रियों पर निर्भर है। कुछ समय से वीकेंड पर हरिद्वार में काफी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। रविवार को भी ऐसा ही कुछ हाल सुबह से हरिद्वार शहर में देखने को मिला। सुबह से ही हरकी पैड़ी गंगा घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वाहनों के दबाव के चलते जाम की स्थिति भी बनती रही।
More Stories
चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी की जाए : जिलाधिकारी
हरिद्वार बाईपास मार्ग पर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की
नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर हंगामा किया