हरिद्वार में वीकेंड पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। धर्मनगरी के बाजारों में भी अच्छी-खासी भीड़ रही।रविवार को वाहनों का दबाव बढ़ने के चलते जाम की स्थिति भी कई बार देखने को मिली।
हरकी पैड़ी गंगा घाट के आसपास का बाजार पूरी तरह यात्रियों पर निर्भर है। कुछ समय से वीकेंड पर हरिद्वार में काफी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। रविवार को भी ऐसा ही कुछ हाल सुबह से हरिद्वार शहर में देखने को मिला। सुबह से ही हरकी पैड़ी गंगा घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वाहनों के दबाव के चलते जाम की स्थिति भी बनती रही।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण