एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिससे एक मेडिकल के छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार चारों छात्र गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं।
बीती रात कार सवार चार छात्र बहादराबाद से कार से हरिद्वार की ओर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार गुरुकुल महाविद्यालय के नजदीक पहुंची तो वहां पर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार जा टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें एक छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान हिमांशु निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है जबकि दिग्विजय सिंह निवासी उत्तरकाशी, सुधांशु कुमार निवासी बिजनौर और कुलदीप कुमार निवासी सहारनपुर घायल हुए हैं। इसमें दिग्विजय सिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। चारों छात्र बीएमएस चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं। छात्रों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा