उत्तर प्रदेश में गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मठ में मुर्तजा नामक युवक द्वारा हथियार लेकर घुसने और पीएसी जवानों पर हमला करने के मामले के बाद उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है.नवरात्रि का उल्लास और रमज़ान के उत्सव चूंकि एक साथ चल रहे हैं और ऐसे में सांप्रदायिक माहौल खराब न हो, इसलिए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य में अलर्ट घोषित करते हुए सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के इंतज़ाम पुख्ता किए जा रहे हैं.
जोशी ने यह बात अपने हरिद्वार प्रवास के दौरान तब कही, जब वो तय कार्यक्रमों के बीच मीडिया से रूबरू हुए.उन्होंने बताया कि सीएम धामी ने राज्य के सभी मंदिरों को हाई अलर्ट करते हुए सभी मठों, मंदिरों में सुरक्षा बढ़ाने के इंतज़ाम करने के निर्देश दिए हैं. जोशी के साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत रवींद्र पुरी ने भी गोरखनाथ हमले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार की जांच में जल्द ही सामने आएगा कि इसके पीछे सच क्या था.उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार दौरे पर जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वरानंद और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत पुरी से मुलाकात की. इससे पहले वह पतंजलि योगपीठ के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. हर की पैड़ी पर जोशी ने गंगा पूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसान, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम कर रही है. साल 2025 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण