किसानों का हाथियों से अपनी फसलें बचाना मुश्किल हो गया है। मंगलवार रात भी हाथियों का एक झुंड कटारपुर में घुस गया। किसानों और वन टीम ने झुंड को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में खदेड़ा तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।पथरी और कनखल क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। हाथियों के झुंड गंगा नदी पार करके हर दिन आबादी में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इससे किसानों को भी गन्ने और गेहूं की फसल को हाथियों से बचाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। हालांकि, रात्रि में गश्त कर रही टीम उन्हें रोकने में भी कामयाब हो रही है लेकिन गश्त टीम को गच्चा देकर हाथियों के झुंड कहीं ने कहीं से आबादी क्षेत्र में धमक जा रहे हैं
खेत में पहरा दे रहे किसानों ने हाथियों के झुंड को देखकर किसानों ने शोर-मचाना शुरू कर दिया। साथ ही जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद वन टीम और किसानों ने मिलकर हाथियों को खेतों से बाहर निकालकर जंगल में लौटाया। वन विभाग के हरिद्वार रेंजर दिनेश प्रसाद नौडियाल का कहना है कि हाथियों की गतिविधियां कनखल से लेकर पथरी क्षेत्र में तेजी के साथ बढ़ रही हैं। रातभर वन विभाग की टीम को गश्त करनी पड़ रही है तब जाकर हाथियों को आबादी क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है।
More Stories
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये
राज्यपाल ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन किया