देहरादून: चार सितंबर को कांग्रेस की शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नेता विशेष को लक्ष्य कर हमले का अंदेशा जताते हुए इंटरनेट मीडिया में पोस्ट किया गुरुवार की रात इंटरनेट मीडिया पर डाले गए इस पोस्ट ने हलचल मचा दी है।
बता दे कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने गुरुवार की रात को इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। जिसमे उन्होंने दो-दो सूत्रों के हवाले से मिली सूचना को साझा करते हुए चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने लिखा
” अभी-अभी मुझे दो सूत्रों से सूचना मिली है, जो चिंताजनक है। राजनीति में प्रतिद्वंदिता हो, स्वस्थ प्रतिद्वंदिता हो, वैचारिक प्रतिद्वंदिता हो, कर्म करने की प्रतिद्वंदिता हो, मगर यदि आप अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदी के ऊपर छात्रों को उकसा करके या कुछ लोगों को मोटिवेट करके, उनके जरिए स्याही में तेजाब मिलाकर कांग्रेस के नेताओं की यात्रा में किसी एक व्यक्ति को चिन्हित करके फेंकना चाहेंगे तो ये उत्तराखंड की राजनीति के लिए कलंक पूर्ण अध्याय होगा और यदि ऐसा होता है तो उस राजनैतिक दल का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन राजनैतिक दल है!
तो इसलिए सूचना मिलते ही मैं इसको सभी जिसमें प्रशासनिक एजेंसीज भी सम्मिलित हैं, पुलिस भी सम्मिलित है और राजनैतिक दल भी सम्मिलित हैं, उनके साथ साझा कर रहा हूंँ। मेरी, माँ_पूर्णागिरि से प्रार्थना है कि ऐसा न हो, यह एक केवल आशंका मात्र हो और उसके आधार पर यह सूचना मुझ तक पहुंची हो, मगर यदि ऐसा कोई प्रयास होता है तो यह उत्तराखंड की राजनीति का बड़ा ही दुखद अध्याय होगा, एक बड़ा ही निंदनीय प्रयास होगा।”
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी