हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण वर्ष 2024-25 में 325 करोड़ रुपये से शहर में विकास कार्य करेगा। इसमें जलभराव को लेकर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों को पास किया गया है।शुक्रवार की शाम को प्राधिकरण के सभागार में बोर्ड बैठक संपन्न हुई। पास हुए 26 प्रस्तावों में विकास योजनाओं के लिए लैंड बैंक हेतू कमेटी बनाए जाने का प्रस्ताव भी शामिल हैं। वहीं स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने एचआरडीए के विकास कार्यों को सराहा। खासतौर पर स्पोर्टस के लिए किए गए कार्यों पर एचआरडीए की पीठ थपथपाई। उन्होंने बताया कि कुल 26 प्रस्ताव पास किए गए हैं। कडच्छ नाले का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया