हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण वर्ष 2024-25 में 325 करोड़ रुपये से शहर में विकास कार्य करेगा। इसमें जलभराव को लेकर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों को पास किया गया है।शुक्रवार की शाम को प्राधिकरण के सभागार में बोर्ड बैठक संपन्न हुई। पास हुए 26 प्रस्तावों में विकास योजनाओं के लिए लैंड बैंक हेतू कमेटी बनाए जाने का प्रस्ताव भी शामिल हैं। वहीं स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने एचआरडीए के विकास कार्यों को सराहा। खासतौर पर स्पोर्टस के लिए किए गए कार्यों पर एचआरडीए की पीठ थपथपाई। उन्होंने बताया कि कुल 26 प्रस्ताव पास किए गए हैं। कडच्छ नाले का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
More Stories
हरिद्वार में कल बी.सी. ज्वेलर्स लॉन्ज का भव्य शुभारंभ
हरिद्वार में महाशिवरात्रि से पहले फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग और सपोर्ट जोन शुरू हो जायेगा
महाकुंभ में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा