हरिद्वार नगर निगम की मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ऋषिकुल परिसर में बने पंडाल में शपथ ली। डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने मेयर को शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर ने पार्षदों को शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण के बाद मंच पर ही मेयर किरण जैसल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही पहली बैठक भी हुई। इससे पहले बोर्ड बैठक के रजिस्टर पर सभी पार्षदों ने धन्यवाद प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद मेयर किरण जैसल नगर निगम परिसर में अपने कार्यालय पहुंची। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की। उनके साथ कार्यालय पहुंचकर फोटो खिंचवाने वालों की भी देर तक भीड़ लगी रही। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग आदि उपस्थित रहे।
More Stories
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्टर सभागार में बैठक की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरवरी में बेहतर कार्य करने पर 38 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया