हरिद्वार नगर निगम की मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ऋषिकुल परिसर में बने पंडाल में शपथ ली। डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने मेयर को शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर ने पार्षदों को शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण के बाद मंच पर ही मेयर किरण जैसल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही पहली बैठक भी हुई। इससे पहले बोर्ड बैठक के रजिस्टर पर सभी पार्षदों ने धन्यवाद प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद मेयर किरण जैसल नगर निगम परिसर में अपने कार्यालय पहुंची। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की। उनके साथ कार्यालय पहुंचकर फोटो खिंचवाने वालों की भी देर तक भीड़ लगी रही। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई
जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सुखी नदी में पहुंचा
शहर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ