जीएसटी कार्यालय भगवानपुर में फर्जी अधिकारी के बैठने का प्रकरण सामने आने के बाद विभाग ने बुधवार को पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हरिद्वार कार्यालय से अटैच करने की कार्रवाई कर इस मामले की सूत्रधार असिस्टेंट कमिश्नर को सस्पेंड कर दिया है।इस संदर्भ में भगवानपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
इस प्रकरण में स्वयं को सीजीएसटी का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति भगवानपुर में असिस्टेंट कमिश्नर कार्यालय में उक्त अधिकारी की कुर्सी पर बैठ रहा था। यह मामला संज्ञान में आने के बाद देहरादून स्थित ज्वाइंट कमिश्नर प्रवर्तन द्वारा जांच कराई गई। इसमें प्रथम दृष्टया असिस्टेंट कमिश्नर दीपा सिंह की संलिप्तता पाई गई है।
ज्वाइंट कमिश्नर प्रवर्तन, जीएसटी सुनीता पांडे ने बताया कि यह अपने आप में एक गंभीर मामला है, जिसका संज्ञान लेते हुए मामले की सूत्रधार असिस्टेंट कमिश्नर दीपा सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि पांच अधिकारियों मनीष मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर और चार अन्य राज्य कर अधिकारियों ध्यान सिंह रावत, राजेश कुमार, प्रीतम सिंह व रमेश चंद्र डबराल को तत्काल प्रभाव से हरिद्वार के ज्वाइंट कमिश्नर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कराने के साथ इस मामले में विभागीय स्तर पर भी जांच जारी है।
More Stories
हरिद्वार के समस्त विकासखंडो में अल्ट्रा पूवर सपोर्ट इंटरप्राइजेज की स्थापना की गई
हरिद्वार में तेज तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ
हरिद्वार जिले को 3 करोड़ की धनराशि पुरस्कार के रूप में मिली