राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा व प्राणि मात्र के प्रति दया भाव की शिक्षा दी, जो आज भी प्रासंगिक है। समाज में प्रेम, समरसता व सद्भाव के लिए जीवन में भगवान महावीर के सिद्धांतो को अपनाए जाने की आवश्यकता है।
वही इसी के साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि बैसाखी का पर्व उमंग, उत्साह व खुशहाली का पर्व है। यह हमारी सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था में खेती व किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। आइए बैसाखी के इस पर्व पर प्रदेश के किसानों के खुशहाल जीवन के लिए कामना करें।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि बैसाखी का त्यौहार सिक्ख समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। दशम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। बैसाखी का पावन अवसर सिक्ख नववर्ष का भी आरंभ है।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण