उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने कहा कि मानवता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचने का सर्वोत्तम साधन शिक्षा ही है।शिक्षा समाज की बुराइयों को दूर कर नयी दिशा प्रदान करती है। शिक्षा सामाजिक परिवर्तन की कुंजी है, जिसके द्वारा सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त समस्त प्रतिकूलताओं को अनुकूलताओं में बदला जा सकता है। यह बात गुरुवार को कुलाधिपति और राज्यपाल ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के नवम दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय में कही।
इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं उपाधियां भी प्रदान कीं।
राज्यपाल ने दीक्षान्त समारोह में कहा कि शिक्षा कभी पूर्ण नहीं होती, बल्कि यह सीखने की सतत प्रक्रिया है, जो आजीवन चलती रहती है। उन्होंने कहा कि विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में संस्कृत का स्थान सर्वोपरि है। यह भाषा अत्यन्त ही समृद्ध, वैज्ञानिक, सुव्यवस्थित और अनेक विशेषताओं से विशिष्ट है। अनगिनत विशेषताओं के कारण विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि यदि संस्कृत को डिजिटल भाषा में प्रयोग करने की तकनीक विकसित कर ली जाए तो भाषा जगत के साथ-साथ कम्प्यूटर एवं विज्ञान क्षेत्र में अभूतपूर्व परिणाम देखे जा सकते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत एवं शास्त्रों के संरक्षण, संवर्धन, पठन-पाठन, प्रचार-प्रसार आदि के लिए तथा आधुनिकता से इसे जोड़कर प्रासंगिक बनाने के लिए संस्कृत-संस्कृति नामक टीवी चैनल चलाने के लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि संस्कृत रहस्यमयी भाषा है संस्कृत जिन्हें समझ आ गयी उन्हें सबकुछ आ गया। उन्होंने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा रहस्य नामक पुस्तक जब उन्होंने पढ़ा तो संस्कृत की महत्ता का पता चला। संस्कृत को पढ़कर ही हनुमान चालीसा के सभी रहस्य हम समझ सकेंगे।उन्होंने कहा कि आप शिक्षार्थ यहां आये थे, अब सेवार्थ यहां से जायेंगे। आपने जो भी ज्ञान अर्जित किया है, उस ज्ञान रत्न के प्रकाश से सम्पूर्ण समाज को प्रकाशित करना होगा। अपनी शिक्षा, संस्कार, सेवा, समर्पण, कौशल एवं अनुशासन के द्वारा समाज एवं राष्ट्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करना होगा। इस अवसर पर राज्यपाल ने 13 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की। इसके अतिरिक्त सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के 29 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किये। दीक्षान्त समारोह में कुल 5630 उपाधियां प्रदान की गईं।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण