उत्तराखंड के नगरीय क्षेत्रों में वाहनों के बढ़ते दबाव और प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार अब साइकिल ट्रैकों का निर्माण करेगी। इसकी शुरुआत चार मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल से होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इन चारों जिलों में 50-50 किमी का साइकिल ट्रैक बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने नौ पर्वतीय जिलों में भी साइकिल ट्रैक बनाए जाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पर्यावरण दिवस पर आवास पर पौधरोपण किया और स्कूल के छात्र-छात्राओं को जूट के बैग प्रदान किए। उन्होंने राज्य में पारंपरिक जल स्रोतों और नदियों को सूखने से बचाने और उन्हें नया जीवन देने के उद्देश्य से स्प्रिंग व रिवर रिजुवनेशन बोर्ड बनाए जाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सभी 13 जिलों में स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली एक-एक ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा।वर्चुअल माध्यम से उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि हमारे प्रदेश का अधिकांश क्षेत्र वनों से आच्छादित है। वनों के संरक्षण के लिए हमें इससे होने वाले फायदे को लोगों की आजीविका से जोड़ना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि राज्य को जो 975 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य मिला था, उसके सापेक्ष अब तक करीब 1092 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा चुका है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता को बढ़ाना होगा, इसमें जिलाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण