जनपद के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कल यानी पांच नवंबर से हरिद्वार से गंगनहर में गंगाजल छोड़ दिया जाएगा। आठ नवंबर तक पानी मुरादनगर तक पहुंच जाएगा।वहीं बृहस्पतिवार को दीवाली पर लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। दीवाली पर जलकल विभाग की तरफ से दिन में एक वक्त ही पानी की आपूर्ति की जाएगी। दीवाली पर पानी नहीं मिलने पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है।
गंदा पानी बना जी का जंजाल: गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने पर नगर निगम द्वारा एक वक्त ही पानी की आपूर्ति की जा रही है। सूर्यनगर, वसुंधरा, वैशाली, शालीमार गार्डन में कई इलाकों में लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। लोग इस पानी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पानी से बदबू आती है। सूर्यनगर ए ब्लाक के देवेंद्र कुमार ने बताया कि कई बार जलकल विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकलता। जलकल विभाग की पेयजल लाइन जगह-जगह से लीक है। लोगों के घर तक जाने से पहले ही पानी सड़क पर बर्बाद हो जाता है। लोग पानी बर्बाद होने का विरोध कर रहे हैं।
More Stories
हरिद्वार में भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा
हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से सरकारी दफ्तरो और अस्पतालों की लापरवाही उजागर हुई
जनसुनवाई कार्यक्रम में 63 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्या दर्ज कराई