जनपद के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कल यानी पांच नवंबर से हरिद्वार से गंगनहर में गंगाजल छोड़ दिया जाएगा। आठ नवंबर तक पानी मुरादनगर तक पहुंच जाएगा।वहीं बृहस्पतिवार को दीवाली पर लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। दीवाली पर जलकल विभाग की तरफ से दिन में एक वक्त ही पानी की आपूर्ति की जाएगी। दीवाली पर पानी नहीं मिलने पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है।
गंदा पानी बना जी का जंजाल: गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने पर नगर निगम द्वारा एक वक्त ही पानी की आपूर्ति की जा रही है। सूर्यनगर, वसुंधरा, वैशाली, शालीमार गार्डन में कई इलाकों में लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। लोग इस पानी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पानी से बदबू आती है। सूर्यनगर ए ब्लाक के देवेंद्र कुमार ने बताया कि कई बार जलकल विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकलता। जलकल विभाग की पेयजल लाइन जगह-जगह से लीक है। लोगों के घर तक जाने से पहले ही पानी सड़क पर बर्बाद हो जाता है। लोग पानी बर्बाद होने का विरोध कर रहे हैं।
More Stories
हरिद्वार दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने भीमगोडा बैराज पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने अलीपुर बहादराबाद में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के पुनरुद्धार केंद्र का लोकार्पण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ड्रेनेज मास्टर प्लान के संबंध में बैठेक हुई