हरिद्वार और कोटद्वार के बीच बनने वाली लालढांग चिल्लखाल सड़क का गुरुवार को वन मंत्री डा. हरक सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रुके हुए पुलों के निर्माण का काम दोबारा शुरू करवा दिया।विवाद के बाद ये निर्माण रुका हुआ था। वन मंत्री ने पीडब्ल्यडी को सड़क का काम जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए।
जिसके बाद मंत्री ने लोक निर्माण और वन विभाग के अधिकारियों को सिगड्डीसोत नदी से सड़क को हो रहे कटाव को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। वन मंत्री ने कहा कि जंगल और सड़क बचाने के लिए यदि नदी को चैनलाइजेशन (रुख मोड़ने) की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए भी अनुमति ली जा सकती है। कोटद्वार को हरिद्वार-देहरादून सहित देश-प्रदेश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए चिलरखाल-लालढांग रोड (कंडी रोड) के निर्माण की मांग बहुत ही लंबे समय से उठाई जाती रही है। इसके लिए क्षेत्र की जनता ने कई बार आंदोलन भी किए। जनता की इस मांग पर डॉ हरक सिंह रावत जी के द्वारा भाजपा सरकार ने इस मोटरमार्ग का निर्माण करने की कवायद भी शुरू कर दी थी, लेकिन सख्त वन कानून का अड़ंगा लग जाने से इसका निर्माण अधर में लटक गया था। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह,लैंसडाउन प्रभाग के डीएफओ, रेंजर प्रदीप उनियाल आदि भी मौजूद रहे।
More Stories
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये
राज्यपाल ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन किया