पतंजलि योगपीठ में पांच दिवसीय प्रबुद्धजन योग विज्ञान शिवर का आरंभ हुआ

योगऋषि स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के सान्निध्य में नेपाल राष्ट्र के बौद्धिक वर्ग के प्रबुद्धजनों के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में पांच दिवसीय ‘प्रबुद्धजन योग विज्ञान शिविर’ का आरंभ हुआ।नेपाल से आए प्रबुद्धजनों ने प्रातः स्वामी रामदेव के साथ यज्ञ व योग-सत्र का लाभ लिया।

तत्पश्चात पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का बौद्धिक सत्र प्रारंभ करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के द्वारा योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, शिक्षा, चिकित्सा, चरित्र निर्माण, युग निर्माण व राष्ट्र निर्माण का जो कार्य चल रहा है, उसमें आप सब एकात्म हैं। उन्होंने कहा कि भारत व नेपाल दो राजनैतिक देश होते हुए भी हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारे पूर्वज, सिद्धांत व गंतव्य और हमारी एकरूपता हमें एक-दूसरे के निकट ले आती है। उन्होंने कहा कि संन्यासी तो वैश्विक नागरिक होता है, जैसे मैं भारत का हित चाहता हूँ वैसे ही नेपाल का हित व विकास चाहता हूं। उन्होंने कहा कि नेपाल आज परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, जिसमें सामाजिक, धार्मिक तथा राजनैतिक परिवर्तन के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, स्वावलम्बन आदि क्षेत्रों में बड़े बदलाव की आवश्कता है।

About Author