हरिद्वार: कल अक्षय तृतीया के दिन उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. आज धर्मनगरी हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े की पार्किंग से चारधाम के लिये यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ. तीर्थयात्रियों के वाहनों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ओर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें हरिद्वार से लगभग 25 लग्जरी गाड़ियां रवाना हुईं.
21 अप्रैल शुक्रवार को हरिद्वार के निरंजनी अखाड़ा पार्किंग से हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से करीब 25 लग्जरी गाड़ियों को रवाना किया गया. इनमें टेम्पो ट्रेवलर्स और बस से करीब 200 यात्रियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता और एआरटीओ रश्मि पंथ ने हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हमने लग्जरी बसों और गाड़ियों की व्यवस्था की है. ताकि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी गाड़ी व सुविधा प्रदान कर सकें.वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी यतीश्वरानंद ने सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बताते हुए कहा कि सरकार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सरल व सुगम यात्रा देने का प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं कर पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही व्यवस्थाओं और वातावरण पर बोलते हुए अजेंद्र अजय ने कहा कि इस बार हमने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली हैं. हमारा चारधाम यात्रा के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे बेझिझक होकर चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड में आएं और पुण्य के भागी बनें. चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह यात्रा को लेकर देखने को मिला. श्रद्धालु चारधाम यात्रा में जाने के लिए काफी उत्साहित और खुश हैं. ज्यादातर श्रद्धालु अपने माता पिता को चारधाम यात्रा के दर्शन कराने के लिए ले जा रहे हैं.
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे