हरिद्वार: बीती रात भाजपा समर्थकों के झगड़े में स्थानीय विधायक के पीआरओ के घुटने के टूटने का मामला सामने में आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत उत्तरी हरिद्वार में पूर्व पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता का पुत्र व भतीजा देर रात्रि किसी शादी समारोह से लौटे थे, और नशे में इस कदर धुत थे, कि अपने ही परिजनों से उलझ पड़े।
तभी हल्ला सुनकर वहां स्थानीय विधायक के पीआरओ पहुंचे और उन्होंने समझाते हुए इस प्रकार का आचरण अपने परिजनों से न करने की हिदायत दी। और कहाकि घर जाकर मामले को सुलटा लें, परन्तु नशे में धुत भाजपा नेता के पुत्र व भतीजे ने पीआरओ को जमकर पीट दिया। जिससे वह डिवाईडर पर जा गिरा और उसका घुटना चोटिल हो गया।आवाज सुनकर अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और चाटिल पीआरओ को लेकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने एक्सरे के उपरान्त घुटने में फैक्चर होने की बात बतायी।
More Stories
गढ़वाल मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संपन्न
भाजपा जिला महामंत्री के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वनप्रभाग के खिलाफ नारेबाजी की
जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने से मरीज परेशान