आबकारी विभाग में हुए तबादलों और निलंबन के बाद आबकारी विभाग ने कर्तव्यों की शिथिलता पर बड़ी कार्रवाई की है।आयुक्त हरी चंद सेमवाल ने पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए बताया कि विभाग में हो रही अनियमितताओं के कारण कई बार कड़ी कार्रवाई करनी पड़ती है।
उन्होंने बुधवार को बताया कि हरिद्वार और देहरादून में हुए इन ताबड़तोड़ निलंबन और तबादलों का कारण कुछ अनियमितताएं बताई जा रही हैं जो कि विभाग में की जा रही थीं।
हरिद्वार में विदेशी मदिरा दुकानों में किए गए निरीक्षण और जांच में अनियमितता पायी गयीं, जिसमें विशेष रूप से 52 पेटी बगैर होलोग्राम लगी हुई मदिरा बरामद की गई। इस पर कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को 72 घण्टे के अंदर जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र हरिद्वार संजय सिंह रावत को उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल उनके पद से हटाया गया।
देहरादून में भी मध्य रात्रि में की गयी छापेमारी में चंडीगढ़ की 110 पेटी इम्पोर्टेड शराब अवैध अंग्रेजी शराब बरामद बरामद की गई और 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। इस पर कार्रवाई करते हुए देवेंद्र गिरी गोस्वामी सहायक आबकारी आयुक्त मण्डलीय प्रवर्तन गढ़वाल मण्डल के निलंबन की संस्तुति शासन को प्रेषित की जा रही है।
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी