अभद्रता का आरोप लगाते हुए डीएफओ के ट्रांसफर कराने पर अड़े कर्मचारियों की वार्ता यहां से ट्रांसफर होकर गए डीएफओ और वन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक से भी विफल हो गई है। बुधवार को कर्मचारियों ने दो टूक कहा कि डीएफओ का ट्रांसफर ही केवल धरने का हल है।इससे पहले आंदोलन समाप्त नहीं होगा।
शासन की तरफ से पांच दिसंबर को शासन की ओर से भेजे गए डीएफओ डीएस मीणा के खिलाफ उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन शाखा हरिद्वार के बैनर तले हरिद्वार वन प्रभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को मोर्चा खोल दिया था। कर्मचारी डीएफओ का तबादला करने की मांग को लेकर दफ्तर के परिसर में ही धरना दे रहे हैं। उन्होंने मांग को लेकर संघर्ष समिति का गठन भी किया है। बुधवार को फिर से यहां से हाल ही में ट्रांसफर हुए डीएफओ नीरज कुमार शर्मा और वन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अमित ध्यानी कर्मचारियों के बीच पहुंचे।
उन्होंने कर्मचारियों को मानने के लिए वार्ता की। उन्होंने मामले को निपटाकर धरना समाप्त करने का आग्रह किया है। लेकिन कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक डीएफओ का ट्रांसफर नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर रणवीर सिंह रावत, शेखर चंद्रजोशी, पुष्पा जोशी, रोशन खान, अवनीश, रामकुमार वर्मा, हरीशचंद्र ध्यानी आदि मौजूद रहे।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा