देहरादून जिले के रायवाला में शुक्रवार देर रात मोतीचूर रेलवे ट्रैक के पास हाथी के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुई है।मोतीचूर रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया हरिद्वार से आ रही मालगाड़ी से हादसा हुआ है।उन्होंने संभवना जताई कि देर रात करीब 1:30 बजे हाथी का बच्चा झुंड से बिछुड़ गया होगा। भटकते हुए हाथी का बच्चा रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचा होगा। जिसके कारण हाथी के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। मौके पर वन अधिकारी पहुंचे हैं। हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
राजानी पार्क बनने से लेकर अब हरिद्वार-दून ट्रैक पर ट्रेन की टक्कर से अब तक 29 हाथियों की मौत हुई है। 15 अक्टूबर 2016 को रायवाला के पास ट्रेन की टक्कर से एक मादा हाथी की मौत हो गई थी। 17 फरवरी 2018 को एक हाथी के बच्चे और 20 मार्च को इस ट्रैक पर एक हाथी ने दम तोड़ दिया था। नौ मार्च 2018 को रायवाला के पास एक हाथी घायल हुआ था।
More Stories
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित