जिले की 600 से अधिक सहकारी समितियों के संचालन का जिम्मा जल्दी ही निर्वाचित बोर्ड संभालेगा। शासन से निर्देश मिलने के बाद विभाग ने समितियों में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हरिद्वार जिले में कुल 600 से अधिक सहकारी समितियां हैं। इनमें 43 बहुउद्देशीय समितियां, 11 संघ और बाकी की किसान सेवा सहकारी समिति या साधन सेवा सहकारी समितियां शामिल हैं। नियमानुसार समितियों का संचालन निर्वाचित बोर्ड करता है लेकिन हरिद्वार की समितियों में निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल जुलाई 2023 में खत्म हो गया था। तब से अधिकारी ही इनका जिम्मा संभाल रहे हैं। एक साल बाद समिति में नए बोर्ड के गठन की प्रकिया शुरू हो गई है। समिति के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह और दाबकी समिति के पूर्व अध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि समितियों के चुनाव दो चरण में होते हैं। पहले चरण में समिति के सदस्य मतदान करके डेलीगेट बनाते हैं। इसके बाद डेलीगेट चेयरमैन या सभापति निर्वाचित करते हैं। जिला सहायक आयुक्त हरिद्वार पुष्कर सिंह पोखरिया ने बताया कि शासन से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का आदेश मिला है।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये