निर्वाचन विभाग ने हरिद्वार और शिवालिक नगर के वार्ड की आरक्षण सूची जारी की

रिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के वार्ड की आरक्षण सूची जारी कर दी गई। जिसके अनुसार हरिद्वार नगर निगम के साठ वार्डों में से 39 पर ही सामान्य जाति के प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे।जबकि एससी के लिए आठ ओबीसी के लिए 13 सीट आरक्षित की गई है। वहीं दूसरी ओर शिवालिक नगर पालिका के 13 वार्ड में से एससी के लिए एक ओबीसी के लिए दो जबकि सामान्य दस वार्डों की सीट सामान्य प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे।

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का एक पायदान निर्वाचन विभाग ने पार कर लिया है। जनसंख्या के आधार पर हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के वार्डों की आरक्षण सूची को अंतिम रुप दिया जा चुका है। जिसके अनुसार हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के वार्डों तय किया जा चुका है। जारी आरक्षण सूची के अनुसार हरिद्वार नगर निगम के साठ वार्ड में से 21 वार्ड ओबीसी और एससी प्रत्याशियों के लिए आरक्षित किए जा चुके हैं। जबकि शिवालिक नगर पालिका के 13 वार्ड में तीन वार्ड पर ओबीसी और एससी जाति के ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

हरिद्वार नगर निगम में एससी जनसंख्या कुल जनसंख्या की 13.60 फीसदी है। जबकि ओबीसी कुल जनसंख्या की 20.90 फीसदी है। हांलाकि एसटी मात्र 0.16 फीसदी है। सामान्य जाति की जनसंख्या 65.33 है। शिवालिक नगर पालिका में एससी 10.18, ओबीसी 14.91 फीसदी हैं। जबकि सामान्य जाति की जनसंख्या कुल जनसंख्या की 74.91 फीसदी है।

About Author