लगातार हो रही बारिश से गंगा खतरे के निशान के पास पहुंची

हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। पहाड़ों में जहां बारिश का कहर जारी है वहीं मैदानी इलाकों में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे हरिद्वार में गंगा नदी उफान पर है और चेतावनी निशान को पार कर गई है।

रविवार दोपहर से गंगा चेतावनी निशान के ऊपर बह रही है। गंगा का चेतावनी निशान 293 मीटर है जबकि, लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा दोपहर 2 बजे 293.40 मीटर पर बह रही थी। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि दोपहर 2 बजे से गंगा अपने चेतावनी निशान से 0.40 मीटर ऊपर बह रही है। हालांकि शाम 6 बजे यह घटकर 293.20 मीटर पर आ गयी है।

About Author