जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने विभिन्न कार्यालयों और पटलों का औचक निरीक्षण किया। उन्हाेंने अभिलेखागार को अच्छी स्थिति में रखने, नकल निकलवाने वालाें काे आसानी से उपलब्ध कराने, और फरियादियों की समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों के लिए बैठने की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पटलों के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों को निर्देश दिये कि जिला कार्यालय में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याएं पूरी शालीनता से सुनी जाये तथा उनका निस्तारण समयबद्धता से नियमानुसार किया जाये और आगन्तुकों के साथ आचरण अच्छा रखा जाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी पटल पर पत्रावलियां लम्बित न रखी जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि पत्रावलियों के निस्तारण में समयबद्धता तथा पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही सम्बन्धित पटल सहायकों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।
More Stories
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की
हमारे तीर्थ स्थलों पर कोई फैसला लिया जाना चाहिए : स्वामी रामदेव
बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया