हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दस मार्च को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं कांग्रेस ने कुछ विधानसभा सीटों पर मतगणना टेबल को बढ़ाने की मांग की थी।इस पर कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने पांच विधानसभा की मतगणना के लिए टेबल की संख्या 14 कर दी है, जबकि जिले की छह विधानसभा सीटों पर सात-सात टेबल ही रखी गयी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार शहर, भेल रानीपुर, खानपुर, झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण सीट पर मतगणना टेबल बढ़ायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी पांच विधानसभा सीट पर सात के स्थान पर मतगणना टेबलों की संख्या चौदह कर दी गयी है, जबकि अन्य छह सीटें लक्सर, रुड़की, ज्वालापुर, मंगलौर, भगवानपुर और पिरान कलियर में सात-सात टेबल लगाई जाएंगी।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन