हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दस मार्च को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं कांग्रेस ने कुछ विधानसभा सीटों पर मतगणना टेबल को बढ़ाने की मांग की थी।इस पर कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने पांच विधानसभा की मतगणना के लिए टेबल की संख्या 14 कर दी है, जबकि जिले की छह विधानसभा सीटों पर सात-सात टेबल ही रखी गयी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार शहर, भेल रानीपुर, खानपुर, झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण सीट पर मतगणना टेबल बढ़ायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी पांच विधानसभा सीट पर सात के स्थान पर मतगणना टेबलों की संख्या चौदह कर दी गयी है, जबकि अन्य छह सीटें लक्सर, रुड़की, ज्वालापुर, मंगलौर, भगवानपुर और पिरान कलियर में सात-सात टेबल लगाई जाएंगी।

More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया