जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबले ने लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन, पीएसी, अर्धसैनिक बल, वन विभाग, होम गार्ड और पीआरडी सहित लगभग पांच हजार जवानों को तैनात किया है।
जिले में कुल 861 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 1714 मतदान केंद्र हैं, जबकि 247 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं. चुनावी दृष्टि से जिले को 4 सुपरजोन, 33 जोन और 161 सेक्टर में बांटा गया है। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वर्दी चुनावी आत्मविश्वास का प्रतीक है. जिसमें आम जनता को सुरक्षा बलों की सुरक्षा में निष्पक्ष, सुरक्षित एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न होने का एहसास हो. सभी सुरक्षा बलों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे और ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। यदि कोई उपद्रवी तत्व मतदान केंद्र पर आते हैं तो समय रहते वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाये.
एसएसपी प्रमेंद्र डोबले ने अर्धसैनिक और पुलिस बल, होम गार्ड और पीआरडी जवानों के साथ पूरी फोर्स को ड्यूटी कार्ड, मतदान केंद्र और परिवहन उपकरणों के बारे में जानकारी दी। मतदान केंद्र पर हर छोटी-बड़ी सावधानी बरतने और मतदान के बाद ईवीएम मशीन को पूरी सुरक्षा में निर्धारित स्थान पर लाने के भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। बल को व्यवस्था के अनुसार मतदान केंद्रों पर विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। एसएसपी ने बताया कि जिले में 15 राजपत्रित अधिकारी, 31 निरीक्षक, 172 उप निरीक्षक, 122 अतिरिक्त उप निरीक्षक, 352 हेड कांस्टेबल, 1040 कांस्टेबल, 2450 होम गार्ड/पीआरडी, 2 कंपनी और 2 प्लाटून पीएसी और 13 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल हैं। .
More Stories
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया
मुख्यमंत्री धामी से जर्मनी के सांसद ने मुलाकात की