अदालत के आदेश पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने राजमार्ग पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस ली है। गुरुवार को जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल ने पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण हटाने से पहले और बाद की तस्वीरें लेने के निर्देश दिए ताकि अतिक्रमण पर न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दोबारा अतिक्रमण न हो और यदि दोबारा अतिक्रमण होता है तो प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. इसलिए इस वर्ष कावड़ मेले को पिछले वर्ष की तुलना में अधिक सुविधाजनक बनाया जाए। यात्रियों को पार्किंग आदि के बारे में सूचित करने के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों और विभिन्न स्थानों पर दिशा सूचक, रेट्रो-रिफ्लेक्टिव होर्डिंग्स लगाए जाने चाहिए।
उन्होंने पार्किंग एवं यातायात प्रबंधन को आसान एवं सुलभ बनाने के लिए एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर पंतदीप पार्किंग से जल संस्थान तक सात मीटर चौड़ी स्लिप रोड एवं सर्विस रोड बनाने के निर्देश दिये।रोडी बेलवाला चौकी के सामने दिशा सूचक बोर्ड लगाने, वीआइपी घाट मुख्य मार्ग पर गेट बंद करने, निचले गेट से प्रवेश देने, केशव आश्रम के सामने आयरिश पुल और अंडरपास के नीचे की सड़क की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। .
More Stories
खानपुर गोलीकांड में कोर्ट ने विधायक उमेश कुमार को जमानत तथा कुंवर प्रणव को 14 दिन की न्याय हिरासत में भेजा
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले खेल मंत्री ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया