उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी ग्राम क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने 10 खनिज स्टॉकों को सीज किया और दो लोडर व दो डंपर भी सीज किए।दरअसल, रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा में कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कर खनिज सामग्री निकाली जा रही थी। अवैध खनन करने वाले लोग अपने वाहनों से गांव के आसपास स्टॉक होल्डर को खनिज की बिक्री कर रहे थे। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी गांव के पास अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की ताे खनन भंडारण में अनियमितता पाई। राजस्व टीम ने आसपास स्थित 10 खनन भंडारण और दो लोडर, दो डंपर अवैध खनन में सीज कर दिए।

More Stories
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
छुट्टी के चलते हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से कराने के लिए एसएसपी ने निर्देश जारी किए