उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी ग्राम क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने 10 खनिज स्टॉकों को सीज किया और दो लोडर व दो डंपर भी सीज किए।दरअसल, रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा में कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कर खनिज सामग्री निकाली जा रही थी। अवैध खनन करने वाले लोग अपने वाहनों से गांव के आसपास स्टॉक होल्डर को खनिज की बिक्री कर रहे थे। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी गांव के पास अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की ताे खनन भंडारण में अनियमितता पाई। राजस्व टीम ने आसपास स्थित 10 खनन भंडारण और दो लोडर, दो डंपर अवैध खनन में सीज कर दिए।
More Stories
बहादराबाद क्षेत्र में एंबुलेंस में आग लगने से हड़कंप मचा
केंद्र सरकार ने केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी
रोशनाबाद स्टेडियम में गुरुवार से युवा आल स्टार्स चैंपियनशिप शुरू होगी