उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी ग्राम क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने 10 खनिज स्टॉकों को सीज किया और दो लोडर व दो डंपर भी सीज किए।दरअसल, रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा में कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कर खनिज सामग्री निकाली जा रही थी। अवैध खनन करने वाले लोग अपने वाहनों से गांव के आसपास स्टॉक होल्डर को खनिज की बिक्री कर रहे थे। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी गांव के पास अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की ताे खनन भंडारण में अनियमितता पाई। राजस्व टीम ने आसपास स्थित 10 खनन भंडारण और दो लोडर, दो डंपर अवैध खनन में सीज कर दिए।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुभ को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज की
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने हरिद्वार देहरादून रेलखंड का निरीक्षण किया
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत