उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी ग्राम क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने 10 खनिज स्टॉकों को सीज किया और दो लोडर व दो डंपर भी सीज किए।दरअसल, रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा में कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कर खनिज सामग्री निकाली जा रही थी। अवैध खनन करने वाले लोग अपने वाहनों से गांव के आसपास स्टॉक होल्डर को खनिज की बिक्री कर रहे थे। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने राजस्व टीम के साथ रामपुर रायघटी गांव के पास अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की ताे खनन भंडारण में अनियमितता पाई। राजस्व टीम ने आसपास स्थित 10 खनन भंडारण और दो लोडर, दो डंपर अवैध खनन में सीज कर दिए।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे