देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिरसे कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आज मंगलवार को सोमवार से कम मामले सामने आए हैं लेकिन कोरोना उत्तराखंड में फिर से फैलने लगा है। जी हां बता दें कि आज प्रदेशभऱ में 128 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया है। बता दें कि आज 128 मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 100118 तक जा पहुंचा है। वहीं आज मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1713 तक पहुंच गई है।
बता दें कि आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आए हैं। देहरादून में आज 48 मामले आए हैं तो वहीं अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में 2, चमोली में 5, चंपावत में 0, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 12, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।
More Stories
हरिद्वार में भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा
हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से सरकारी दफ्तरो और अस्पतालों की लापरवाही उजागर हुई
जनसुनवाई कार्यक्रम में 63 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्या दर्ज कराई