एक्कड़ कलां रौ नदी पर पुल टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पुल के नीचे पाइप और मिट्टी डालकर रपटा बनाया था जो बरसात में तेज पानी के चलते टूट गया। शुक्रवार रात रौ नदी में आए तेज पानी से रपटा पूरी तरह तहस नहस हो गया।इससे 15 गांवों का संपर्क ज्वालापुर और बहादराबाद से कट गया है। एक्कड़ कलां रौ नदी पर बना पुल 2016 में अधिक पानी आने के कारण टूट गया था। इसके बाद पुल को दोबारा नहीं बनाया गया। लोनिवि विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के के लिए पुल के नीचे दोनों ओर दीवार लगाकर एक रपटा बनाया था जिससे होकर लोग आवाजाही कर रहे थे। यह रपटा पिछले दिनों बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया था जो कि शुक्रवार को बारिश के तेज पानी आने से टूट गया।
More Stories
नगर निगम टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया
हरिद्वार में फिर भू माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा
बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसी