देहरादून। कोरोना का संक्रमण अमेरिका, जापान, कोरिया, ब्राजील और चीन में तेजी से बढ़ा है हालात को देखते हुए उत्तराखंड की सरकार ने समय रहते अलर्ट जारी कर दिया है।इसी के साथ राज्य में नई कोविड एसओपी लागू करने का फैसला किया है इसमें सबसे पहले कोरोना को उत्तराखंड में घुसने से रोकने पर बल दिया जाएगा यह जानकारी उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत ने दी उन्होंने बताया कि कई देशों में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र के दिशानिर्देशों के तहत नई व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि इन देशों में संक्रमण के मामलों में अचानक इतनी तेजी से उत्तराखंड ही नहीं देश भर में चिंता की स्थिति है केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक परिपत्र भेजा है जिसमें वायरस के नए स्वरूपों को समझने के लिए संक्रमण के मामलों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण पर जोर दिया गया है इस पत्र के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड इस मामले में पूरी तरह से सजग है और केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उत्तराखंड राज्य में फिलहाल कोविड की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में है इस समय यहां कोई मामला नहीं है बावजूद इसके उत्तराखंड सरकार अलर्ट है। उन्होंने कहा कि हम सभी तरह की सावधानी बरत रहे हैं केंद्र से दिशा निर्देशों के बाद तत्काल प्रभाव से इस भयावह बीमारी से निपटने के लिए एक नई कोविड एसओपी जारी किया जाएगा।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद जल्द ही नई एसओपी (मानक प्रचलन प्रक्रिया) जारी की जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमितों के 10 प्रतिशत सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए हैं।राज्य में अभी दून मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा है और सभी जिलों को अपने पॉजिटिव सैंपल दोनों लैब भेजने को कहा गया है। सचिव स्वास्थ्य ने राज्य के आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाइजेशन और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर धामी सरकार एक्टिव हो चुकी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 12:30 सचिवालय में कोरोना क़ो लेकर बड़ी बैठक बुलाई है जिसके बाद माना जा रहा है आज कोरोना की नई SOP जारी हो सकती हैं।
More Stories
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई
हरिद्वार के चंडीगढ़ पर 4 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा