हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 24 मई को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने हरि सेवा आश्रम के 35वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से भी मुखातिब हुए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हो रही जी-20 की दूसरी बैठक को प्रदेश के लिए बड़ा अवसर बताया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जी-20 की बैठक होने से देवभूमि की संस्कृति, परिवेश और यहां की विशेषताएं पूरे देश और दुनिया में जानी जाएंगी. उत्तराखंड के लिए यह बड़ा मौका है और उत्तराखंड मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कल 25 मई से दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली और देहरादून के बीच का न सिर्फ समय घटेगा, बल्कि यात्रियों को काफी सहूलियत भी मिलेगी.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. ये अभियान तबतक जारी रहेगा, जबतक प्रदेश के अतिक्रमण मुक्त न हो जाए. बता दें कि इस मामले को लेकर लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी केंद्र की मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को गिनाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. उत्तराखंड में ऑल वेदर का काम हो, या फिर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम ये सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में ही किये जा रहे हैं. इन 9 सालों में भारत सरकार ने उत्तराखंड के लिए करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए की योजनाओं को स्वीकृति दी है, जिन पर तेजी से काम भी चल रहा है.
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा