हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे पुष्कर सिंह धामी आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. साथ ही इस मौके पर सीएम धामी ने साधु-संतों से मुलाकात भी की.
बता दें कि प्रदेश की 12वें मुख्यमंत्री के रूप में आज पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे. वहीं, इस समारोह के बाद सीएम धामी ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की. हालांकि, इस दौरान मदन कौशिक और उनके सर्मथक नदारद दिखे.

More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया