हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे पुष्कर सिंह धामी आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. साथ ही इस मौके पर सीएम धामी ने साधु-संतों से मुलाकात भी की.
बता दें कि प्रदेश की 12वें मुख्यमंत्री के रूप में आज पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे. वहीं, इस समारोह के बाद सीएम धामी ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की. हालांकि, इस दौरान मदन कौशिक और उनके सर्मथक नदारद दिखे.
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड बाढ़ प्रभावित इलाकों को 1200 करोड़ का राहत पैकेज दिया
जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण किया
नगर निगम मेयर ने कुंभ मेला अधिकारी से आगामी कुंभ मेले की तैयारी पर चर्चा की