हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे पुष्कर सिंह धामी आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. साथ ही इस मौके पर सीएम धामी ने साधु-संतों से मुलाकात भी की.
बता दें कि प्रदेश की 12वें मुख्यमंत्री के रूप में आज पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे. वहीं, इस समारोह के बाद सीएम धामी ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की. हालांकि, इस दौरान मदन कौशिक और उनके सर्मथक नदारद दिखे.
More Stories
हाथियों के झुंड कॉलोनी में पहुंच लोगों में दहशत फैला रहे
हरिद्वार में मुख्यमंत्री ने पन्नालाल भल्ला स्टेडियम का लोकार्पण किया
गन्ने से लदे ट्रक में आग लगी दमकल कर्मियों ने काबू पाया